Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 28 अप्रैल के बाद भीषण गर्मी के आसार, जानें क्या है IMD की चेतावनी
Today Weather in Delhi: आईएमडी के मुताबिक 25 अप्रैल से तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 28 अप्रैल तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार करने का पूर्वानुमान है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार शाम को आंधी और बारिश हुई. कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी सूचना है. इसका सीधा असर यह हुआ कि रविवार को मौसम सुहाना हो गया. भारत मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने रविवार को हल्की बारिश, बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. साथ ही बादल छाये रहने का पुर्वानुमान भी है.
मानक वेधाशाला सफदरजंग के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. रविवार को तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. 24 अप्रैल को भी मौसम सामान्य रहने का अनुमान है, लेकिन 25 अप्रैल से तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा और 28 अप्रैल तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार करने का पूर्वानुमान है.
सामान्य से 2 डिग्री कम रहा तापमान
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के दौरान पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुंडका और जाफरपुर कलां में अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. शनिवार को सापेक्षिक आर्द्रता 44 से 28 प्रतिशत के बीच रही.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम सात बजे के आसपास ‘‘मध्यम’’ (146) श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: AIIMS Delhi: एम्स ने लांच किया 'हेल्दी स्माइल' फोन एप, जिससे खिल उठेगी आपके मुस्कान की चमकान, जानें कैसे