Delhi Weather News: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड की चोटियों पर पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. इतना ही नहीं, दिल्ली में मंगलवार सुबह के समय लोगों को तेज बर्फीली हवा का सामना करना पड़ा. सुबह के समय लोग कंपकंपी से परेशान दिखे. पहाड़ से सटे मैदानी इलाकों जैसे दिल्ली, वेस्ट यूपी, हरियाणा, पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री नीचे 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह में धुंध या हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और छह डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
तेज हवा से वायु प्रदूषण में कमी के संकेत
मौसम विभाग दिल्ली माने वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक प्रदूषण बढ़ने के आसार नहीं हैं. तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है. नॉर्थ वेस्ट से आ रही बर्फीली हवा के चलते फिलहाल प्रदूषण में बढ़ोतरी संभावना कम है. बुधवार तक हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी की संभावना है. दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद बेहद खराब श्रेणी के निचले स्तर पर ही रहने का अनुमान है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली में आबोवहा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है.
प्रदूषण का स्तर बेहद खराब
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को सापेक्षिक आर्द्रता 44 से 100 फीसदी के बीच दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 330 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
Delhi Fire Breaks: दिल्ली के शकरपुर में झुग्गी में लगी आग, एक की मौत और एक की हालत गंभीर