Delhi Weather: जून माह में भी दिल्ली में AC और Cooler की जरूरत नहीं, IMD की चेतावनी आज और कल भी होगी बारिश
Delhi Weather Today: आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है.
Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली वालों पर इस बार मौसम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. जून में भी लोग बिना एसी और कूलर के अपने घर में आराम से गहरी नींद में सोते हैं. वर्षों बाद मई और मई और जून में की चिलचिलाती धूप और परेशान करने वाली गर्मी के बदले लोगों का काम पंखे चलाने भर से चल जा रहा है. बारिश और आंधी के कारण तापमान 6 जून तक 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.
भारत मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और आंधी की वजह से आज और कल भी दिल्ली में बारिश के आसार हैं. गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है. आज 45 से 55 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 31.8 डिगी दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से आठ डिग्री कम है. इसी तरह बुधवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया जो औसत से छह डिग्री कम है.
पूसा इलाके में हुई सबसे ज्यादा बारिश
3 से 6 जून के बीच अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 36 घंटे के दौरान राजधानी के नजफगढ़ में 4.5 एमएम, पीतमपुरा में 13.5 एमएम, सफदरजंग में 23.2 एमएम, पालम में 10 एमएम, लोदी रोड में 21.8 एमएम, रिज में 9.4 एमएम, आया नगर में 7.5 एमएम, पूसा में 53.5 एमएम, जाफरपुर में 10 एमएम और मयूर विहार में 12 एमएम बारिश हुई है.
7 जून तक 40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक कल तक दिल्ली में बारिश की संभावना है. इसके बाद दिल्ली में बारिश और आंधी बंद हो जाएगी. वैसे तीन जून से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. उसके बाद अगले सात दिनों तक यह 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है.