Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की वजह से मौसम न केवल सुहाना हो गया है बल्कि मई में भी ठंड का अहसास कराने लगा है. मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव का आंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. ऐसा पिछले 13 साल में दूसरी बार हुआ. इससे पहले साल 2021 में भी मई में तापमान में भरी गिरावट दर्ज की गई, जब भारी बारिश की वजह से एक ही दिन में 23 डिग्री तापमान गिर गया था. 
 
दिल्ली सफदरजंग मानक वेधशाला के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सोमवार शाम 5 बजकर 30 मिनट तक 14.8 मिलीलीटर बारिश दर्ज की. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के पास रिज एरिया में 21.2 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज की. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में अप्रैल में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने से दिल्ली में 23.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि 2011 के बाद से दिल्ली में अब तक केवल दो बार अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. 


आईएमडी का येलो अलर्ट


आईएमडी ने दिल्ली के लिए आज और कल के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहेंगे.गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. दिल्ली में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मौसम शुष्क रह सकता है. 


ये है दिल्ली में बारिश की वजह


मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई है. अगले दो से तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक दिल्ली सहित लगभग पूरे उत्तर भारत में बारिश को लेकर तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें:  Delhi Liquor Policy Case: 'दिल्ली शराब घोटाले को कवर करने के लिए सिसोदिया ने प्लांट किए झूठे ई-मेल', ED का दावा