Delhi Weather Today: पिछले कुछ समय से देश की राजधानी का मौसम सुहाना था. अब दिल्ली वालों की परेशानी बढ़ने वाली है. अगले नौ जून तक हर रोज तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. भारत मौसम विभाग की मानें तो लोगों को गर्मी की तपिश झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. अगले पांच दिनों के दौरान कम से कम तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी तय है. यानी आसमान से आग गोला बरसने की संभावना है. राहत की बात यह है कि रविवार के दिन दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. गरज के साथ बारिश की होने की संभावना है.  


आईएमडी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक नौ जून तक दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री के पार तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. रविवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.


दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक तापमान में हर रोज तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होनी शुरु होगी. सोमवार से इसका असर दिखाई देने लग जाएगा. 5 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री, 7 जून को 40 डिग्री, और 9 जून को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार हो जाएगा. यानी अगले कुछ दिनों तक लोग गर्मी से राहत की उम्मीद न करें. 9 जून के बाद भी तापमान में और बढ़ोतरी की ही संभावना है. लोगों को पसीने छुड़ाने वाली गर्मी परेशान करेगी. 


कल 36 डिग्री रहा दिल्ली का तापमान


मौसम विभाग दिल्ली के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री  रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अप्रैल के तीसरे सप्ताह से ही मौसम सुहाना बना हुआ था. कई तेज आंधी और जोरदार बारिश की वजह से मई में तापमान 40 डिग्री से नीचे ही चल रहा है. जून में भी अभी तक तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा है. 


यह भी पढ़ें: Delhi: खुद को पीएमओ में सहायक आयुक्त बता लोगों से ऐंठे रुपये, ठग के खिलाफ CBI ने दर्ज की एफआईआर