Delhi Weather Today: दिल्ली में सुबह-सुबह हुई झमाझम बारिश, उमस से राहत, जानें IMD का अलर्ट
IMD Alert: आईएमडी के मुताबिक कल के बाद अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. 10 अगस्त को दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में कमी आने की संभावना है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह होते ही झमाझम बारिश (Delhi rain) हुई. बारिश की वजह से दिल्ली वालों को उमस से राहत मिली. वहीं सुबह के समय घर से बाहर निकले लोगों को दफ्तर तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहिया वाहन चालक सड़कों पर भींगते नजर आए. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए शनिवार के लिए येलो अलर्ट (IMD alert) जारी किया है. साथ ही कल तक बारिश होने की आशंका जाहिर की है.
शुक्रवार देर शाम को भी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई थी. भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार से आये मौसम में बदलाव के बाद शनिवार सुबह में भी बारिश हुई. आईएमडी ने आज और कल के लिए दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कल के बाद अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. 10 अगस्त को भी दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान है. 10 अगस्त के बाद तापमान में कमी आने की भी संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है.
इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली के करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, सफदरजंग, ओखला, आया नगर सहित दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों में औसत बारिश की आशंका जताई है. शनिवार को आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी और तुगलकाबाद इलाके में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलाके में भी वीकेंड पर बारिश की उम्मीद है. बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान समान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल का सीधा सवाल, 2024 में लड़ाई किसके बीच होगी? अमित शाह के बयान पर भी दिया जवाब