Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में अब लोगों को गर्मी परेशान करने लगी हैं. दोपहर के समय भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. दोपहर के समय दिल्ली की सड़कें सूनी दिखने लगी हैं. चिंता की बात ये है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 14 जून ​तक दिल्ली में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. 


भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में नौ जून को हल्की बारिश और आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से चार डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को 20 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली. 


पीतमपुरा के लोग गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान


आईएमडी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 38.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके बावजूद दिल्ली के कुछ इलाकों में गर्मी के सख्त तेवर की वजह से तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली के पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज हुआ. नजफगढ़ में 40.4, पूसा में 40.3, व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 


पाल्यूशन से राहत


बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान औसत एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 161 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


यह भी पढ़ें:  Delhi News: साइबर अपराधियों से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार, जारी किया ये नंबर