Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार झुलसाने वाली गर्मी से लोग परेशान हैं. चिंता बढ़ाने वाली बात यह है कि गर्मी की तपिश से अगले कुछ दिनों तक राहत की भी उम्मीद नहीं है. इसके बदले भारत मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने की आशंका जाहिर की है. अब तो सुबह का तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि दिन का तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज हो रहा है. साफ है कि दिल्ली और आसपास के रहने वाले लोगों को गर्मी से सावधान रहने की जरूरत है. 
 
भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहने की आशंका है. सुबह का तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. दिल्ली के नजफगढ़, अलीपुर, जाफरपुर, पालम, कंझावला, सिरसपुर, भजपनपुरा इलाकों में तापमान 43 के पार रहने का पूर्वानुमान है. आज कहीं-कहीं बादल छाने और बूंदाबांदी के भी आसार हैं. 20 मई तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और दिन के समय गर्म और तेज हवाएं चलेंगी. लू से बचने के लिए दोपहर के समय घर बाहर न निकलने में ही भलाई है. 
 
1 दिन पहले सामान्य से अधिक रहा तापमान


दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा. यानी रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. यही हालात आगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बने रहेंगे. 


फरीदाबाद में गर्मी का कहर सबसे ज्यादा


आईएमडी के मुताबिक रविवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इलाके में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. इस इलाके में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पालम एयरपोर्ट इलाके का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.1 दर्जा किया गया. लोधी रोड का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.6 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यहां फरीदाबाद में अधिकत्म तापमान 43.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: बीजेपी ने 135 जगह दिखााई AAP के खिलाफ बनी फिल्म, रामवीर सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया...