Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मंगलवार को तेज और गर्म हवा चलने के बाद बुधवार सुबह से ही मौसम साफ है. मौसम विभाग (IMD Alert) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज से तापमान (Delhi Temperature) में बढ़ोतरी के आसार हैं. 15 मई तक दिन का तापमान बढ़कर 41 डिग्री से ज्यादा हो जाएगा. यानी दिल्ली वालों को अब गर्मी की तपिश को झेलने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञानियों का सुझाव है कि लोग दोपहर के समय जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान ​38 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली मानक वेधाशाला सफदरजंग के मुताबिक बुधवार को भी कल की तरह दिन में तेज हवाएं चलेंगी. दिन का अधिकतम तापमान कल से ज्यादा रहने की संभावना है. 11 और 12 मई को भी मौसम साफ रहेगा. 13 मई को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. जबकि 15 मई तक दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. 


Delhi में अभी सामान्य कम है तापमान


आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं  न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 चार डिग्री कम है. मंगलवार दिन के समय 25 से 30 किलोमीटर रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. 


सोमवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 20.8 सेल्सियस रहा. वहीं रविवार को सामान्य से दो डिग्री कम यानी 37.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. दो दिन पहले दिल्ली में सुबह के समय हल्की बारिश होने की वजह से सुबह का मौसम खुशनुमा रहा था. जबकि दोपहर के समय तेज धूप की वजह से लोग परेशान रहे. हालांकि, तेज धूप के बावजूद सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से डिग्री से कम रहा. 


 यह भी पढ़ें:  Delhi: सीलमपुर इलाके में झगड़े के दौरान की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, अब सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी