Weather Update: बारिश के बाद भी हीट से राहत की न करें उम्मीद, IMD की चेतावनी, 2 दिन तक संभलकर रहने में है भलाई
Today Weather in Delhi: 10 मई को दिल्ली का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स इलाका सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया.
Delhi Weather Today: बीती रात दिल्ली और एनसीआर में बारिश के बावजूद देश की राजधानी में रहने वाले लोग गर्मी से राहत की उम्मीद न करें. इसके उलट अगले दो दिन तक दिल्ली की झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. उसके बाद आंशिक राहत की उम्मीद है, लेकिन अप्रैल और मई की तरह गर्मी से राहत की अपेक्षा कतई न करें. भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को और सोमवार को दिल्ली का तापमान लोगों को गर्मी से पसीने छुड़ा सकती है. इतना ही तापमान 43 डिग्री से ज्यादा रहने की उम्मीद है. 14 से लेकर 16 जून तक तापमान 41 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
मौसम विभाग राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. विभाग के मुताकि दिल्ली में रविवार को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान जताया है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 तथा 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक सापेक्षिक आर्द्रता 38 और 49 प्रतिशत के बीच रही.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तापमान 43 के पार
शनिवार यानी 10 मई को दिल्ली का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स इलाका सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पूसा में 43.7 डिग्री, नजफगढ़ में 43.5, रिज व पालम में 42.5 डिग्री पीतमपुरा में 42.5, जाफरपुर में 42 डिग्री सेल्सियस रहा. एनसीआर में फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 41.9 दर्ज हुआ. नोएडा में तापमान 41.6, गाजियाबाद में 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जहां तक प्रदूषण की बात है तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक 10 जून को शाम सात बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में 140 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
ये भी पढ़ें: AAP Maha Rally: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कल होगी AAP की महारैली, रामलीला मैदान में तैयारियां तेज