Delhi Weather Today: गर्मी का मौसम होने के बावजूद अभी तक दिल्ली का मौसम सुहाना रहा, लेकिन राजधानी और आसपास रहने वाले लोग अब गर्मी की तपिश झेलने के लिए तैयार रहें. ऐसा इसलिए कि आने वाले दिनों में गर्मी की चिलचिला देने वाली धूप अब आपको परेशान कर सकती है. पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली एनसीआर के तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है. दोपहर के समय अब चिलचिला देने वाली धूप लोगों सताने लगी है. सुबह का तापमान में तेजी से बढ़ रहा है. भारत मौसम विभाग का कहना है कि आज मौसम साफ रहेगा और कल धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. उसके बाद 17 मई तक गर्मी की तपिश के बीच दिन के समय तेज हवा जारी रह सकता है. 


दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज मौसम साफ रहेगा और कल से लेकर 17 मई तक दिन के समय धूल भरी आंधी चलने की पूरी संभावना है. इस दौरान बूंदाबादी या बारिश की गुंजाइश न के बराबर है. आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री कम है, लेकिन आगमी कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पार करने के आसार हैं. 


तेजी से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञानी और  चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है. यानी आने वाला दिन दिल्ली वालों के लिए परेशान करने वाला साबित हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में सबसे ज्यादा लोग डिहाइड्रेशन का शिकार होते हैं. इससे बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें. ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. जो लोग पानी कम पीएंगे उन्हें आने वाले दिनों में दिक्कत हो सकती है. बेहतरी इसी में है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. 


गर्मी से बचने के लिए ऐसे करें खुद का बचाव 


लोगों को चाहिए डिहाइड्रेशन से बचने के लिए दिन के समय बार बार पानी पीएं. यदि आप एसी में हैं और रूम टेंपरेचर 20 डिग्री है और बाहर 40 डिग्री तापमान है तो एकदम से बाहर न निकलें. बाहर निकलने से पहले कुछ समय बिताएं. ताकि अचानक गर्मी की वजह से आपको परेशानी न हो. झुलसा देने वाली गर्मी को देखते हुए सूती, हल्के व ढीले कपड़े पहनने को प्राथमिकता दें. दिन के समय धूप में निकलने से बचें और लंबे समय तक धूप में काम न करें. अगर गर्मी से घर से बाहर निकलना जरूरी है तो सिर पर कैप जरूर लगाएं. हीटवेव से आंखो को बचाने के लिए काले चश्मे का इस्तेमाल करें.


यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: दिल्ली NCR में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, नोएडा-गाजियाबाद में 1 लीटर के लिए अब चुकाने होंगे इतने रुपए