Delhi Weather today: दिल्ली में आज धूल भरी आंधी की चेतावनी, 14 से 19 मई के बीच हो सकती है बारिश, जानें IMD अपडेट
Today Weather in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में 14 मई को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज के साथ बादल छाए रहने की भी आशंका है.
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार गर्मी का कहर आज भी जारी रहने के आसार हैं. पिछले दो दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. इसका सीधा असर यह हुआ कि दिल्ली अब लू की चपेट में आ गया है. शनिवार को कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों और चिकित्सकों का कहना है कि लोगों को बचकर रहने की जरूरत है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. रात के समय धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज सतही हवाएं चलेगी. आज दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से की वजह से आगामी एक सप्ताह तक आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 16 और 17 मई को कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
नजफगढ़ इलाके में सबसे ज्यादा तापमान
दिल्ली मानक वेधाशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में पहली बार मई में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. नजफगढ़ व दिल्ली के पूसा इलाके सबसे गर्म स्थान रहे. दोनों स्थानों पर शनिवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जाफरपुर और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ल शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. पिछले पांच दिनों से यही स्थिति बनी हुई है. सीपीसीबी के मुताबिक रविवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार होगा. साथ ही अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी. दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 235, गाजियाबाद का 221, ग्रेटर नोएडा का 210 व गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 270 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 154 व नोएडा का एयर इंडेक्स 189 दर्ज किया गया जो औसत प्रदूषण की श्रेणी में है.
यह भी पढ़ें: Delhi- NCR News: दिल्ली में मानसून से पहले जलभराव रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार, मेयर ने दिये ये निर्देश