Delhi Weather Today: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, आंधी और बारिश की चेतावनी, जानें कब बदलेगा मौसम
Today Weather in Delhi: भारत मौसम विभाग के मुताबिक 20 से लेकर 23 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में कमी, गरज के साथ आंधी और बूंदाबादी की संभावना है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को दिन का तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. इस लिहाज से सोमवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. हालांकि, 17 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम औसत तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अब तक सबसे ज्यादा तापमान है. दिन का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रहा. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 19 अप्रैल की शाम से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. आंधी, तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में सूरज आग बरसा रहा है. दिल्ली में गर्म हवा और तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. इससे पहले 15 अप्रैल को सबसे जयादा तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
फरीदाबाद में गर्मी का कहर सबसे ज्यादा
सोमवार को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सबसे ज्यादा यानी 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. पूसा रोड इलाके में तापमान 41.9 डिग्री, रिज में 41.7 डिग्री, जाफरपुर में 41.1 डिग्री, पालम में 40.6 डिग्री, लोदी रोड में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं दिल्ली से सटे इलाकों में फरीदाबाद सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. सोमवार को फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, नोएडा का तापमान 41 डिग्री, गुरूग्राम में 40.4 और गाजियाबाद में 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
कल से आंधी और बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक 18 अप्रैल को न्यूनतम 22 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है. साथ ही आज दिल्ली में बूंदाबांदी के भी आसार हैं. 19 अप्रैल को आंधी और बारिश के साथ न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस, 20 अप्रैल को न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 डिग्री, 21 अप्रैल न्यूनतम 20 और अधिकतम 37 डिग्री, 22 अप्रैल को न्यूनतम 19 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्यिस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा 20 से लेकर 23 अप्रैल तक दिन के समय गरज के साथ आंधी और बूंदाबादी की भी संभावना है. कुल मिलकार मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Judicial Custody: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं, न्यायिक हिरासत दो सप्ताह के लिए बढ़ी