Today Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम हर रोज अपना रंग बदल रहा है. तपा देने वाली गर्मी, बारिश और बादल की लुकाछिपी के बीच राजस्थान से चली धूल भरी हवाओं ने दिल्ली वालों की परेशानी बढ़ा दी है. कल से दिल्ली के आसमान में डस्टी एयर का राज है. दिल्ली का वातावरण डस्टी होने की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ तापमान में कमी न होने से लोग बेचैनी महसूस कर रहे हैं. मौसम विज्ञानी और चिकित्सकों का कहना है कि दिल्ली के मौसम को देखते हुए लोगों को चाहिए कि घर से निकलने से पहले कुछ का बातों का ख्याल रखें.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी आसमान में डस्टी एयर का असर बना रहेगा. सुबह का तापमान 27 डिग्री और दिन का तापमान 42 डिग्री के पार रहने की उम्मीद है. इस सप्ताह के अंत यानी 22 मई को तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. 18 मई को हल्की बूंदाबांदी और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.
इस बात का रखें ख्याल
आईएमडी के मुताबिक पिछले पांच दिनों से उत्तर-पश्चिम भारत में तेज गर्मी, कम बारिश और सूखी मिट्टी है. 15 मई की रात से ही धूल भरी हवाएं चलने लगी थी. दिल्ली में सुबह चार बजे पीएम-0 की सघनता 140 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी और सुबह 8 बजे बढ़कर 775 माइक्रो ग्राम तक हो गई. चिकित्सकों से का कहना है कि जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले. घर से बाहर निकलने की स्थिति में पानी का बोटल, सांस की परेशानी वाले लोग जरूरी मेडिसिन, छाता व कुछ अन्य सामान अपने बैग में जरूर रखें.
नजफगढ़ इलाके में सबसे ज्यादा रहा तापमाप
मौसम विभाग के मताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. जबकि सुबह का तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 41.6 डिग्री, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 41.5 और न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पूसा रोड में 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएडी के मुताबिक बुधवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तापमान 41 डिग्री से ज्यादा रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Delhi: पहलवानों के समर्थन में उतरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत, उठाया ये बड़ा कदम