Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश के पूरे आसार हैं. 24 अप्रैल को दिन में बादल छाए रहेंगे. इससे पहले यानी रविवार को दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबादी और तेज हवाओं से मौसम पूरी तरह से बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली सफदरजंग मानक वेधशाला के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार से तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी के संकेत हैं. 25 से 27 अप्रैल के दौरान मौसम साफ रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है. 28 अप्रैल को अचानक मौसम में बदलाव होगा और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 29 अप्रैल तक दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार करने का पूर्वानुमान है.
6 डिग्री कम रहा दिन का तापमान
पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. रविवार को पालम, लोधी रोड, आया नगर, सफदरजंग, जाफरपुर कलां, अलीपुर सहित अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई. इस बीच दिल्ली के प्रदूषण में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. 24 और 25 अप्रैल को प्रदूषण का स्तर पहले की तरह सामान्य बने रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शनिवार शाम को दिल्ली का एक्यूआई 146 रहा.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के जवान ही सागरपुर लूटकांड में निकले आरोपी, विभागीय जांच के निर्देश जारी