(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Rain: दिल्ली में झमाझम बारिश, जलभराव से जाम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट
Delhi Rain Today: दिल्ली में सुबह से झमाझम बारिश जारी है. जलभराव से कई स्थानों पर जाम के नजारे.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सुबह से झमाझम (Delhi rain) बारिश जारी है. बारिश की वजह से बकरीद के दिन नमाज अदा करने के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोंगों को परेशानी हुई. काफी संख्या में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाये. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में झमाझम बारिश और कई स्थानों पर जलभराव की वजह से लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ा. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
दिल्ली के पालम, सफदरजंग, ओखला, बदरपुर, जनकपुरी, द्वारका, पश्चिम विहार, रोहिणी, अलीपुर, कंझावला, अशोक विहार, आईएसबीटी, आनंद विहार, आईटीओ, चाबड़ी बाजार, इंडिया गेट, मयूर विहार, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सहित आसपस के इलामों में सुबह के भारी हुई. बारिश अभी भी जारी है. गुरुवार की सुबह दिल्ली के सभी इलाकों में झमाझम बारिश की बूंदे सड़कों के साथ लोगों को न केवल गिला कर रही है, बल्कि उन्हें घर से बाहर न निकलने के लिए मजबूर कर रहे हैं. बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
आसमान में छाए रहेंगे बादल, रुक-रुककर बूंदाबांदी के आसार
भारत मौसम विभाग (IMD alert) के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से कम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जून माह में अभी तक 15 दिन बारिश हो चुकी है. इससे पहले साल 2020 में 13 दिन जून में बारिश हुई थी. जून के बाकी बचे दोनों दिन के दौरान भी बारिश की संभावना है.