Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान तेज आंधी और बारिश के आसार हैं. साथ ही तापमान (Delhi Temperature) में भी बढ़ोतरी के संकेत हैं. भारत मौसम विभाग (IMD Yellow alert) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली वालों को सावधान रहने की जरूरत है. दिल्ली के मौसम में इस उतार-चढ़ाव की वजह से लोग बीमार पड़ सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान तापामन 38 डिग्री सेल्सियस पार करने की आशंका है. वर्तमान में दिल्ली (Delhi Weather) का तापमान 35 डिग्री के करीब है. 


भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आईएमडी ने लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मंगलवार और बुधवार को आंधी के साथ बारिश की भी उम्मीद है. हवा की रफ्तार प्रति घंटा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावन है. 


कल औसत तापमान 5 डिग्री कम रहा


पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से पांच डिग्री कम रहा. आईएमडी ने इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मानसून के सामान्य से अधिक रहने की संभावनाएं भी जताई है. एक से चार जून तक दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है.  फिलहाल, दिल्ली का मौसम सुहाना और सुबह के समय मई में भी लोगों को गर्मी से राहत है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Murder: नाबालिग हिंदू लड़की की हत्या से सहमीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- 'महिलाओं के लिए असुरक्षित हुई दिल्ली'