Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में आंधी और झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम के बदले मिजाज का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भारी बारिश के बाद मई महीने में सदी का अहसास होने लगा है. पहले धूल भरी आंधी और फिर तेज बारिश की वजह से औसत तापमान में छह डिग्री तक की कमी आई है. बुधवार के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक सुबह में दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. बुधवार को बारिश होने के पूरे आसार है. सुबह से काले बादल दिल्ली के आसमान में मंडरा रहे हैं. आईएमडी ने 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है. साथ ही बारिश व ओले गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसका सीधा असर होगा कि अब जून के पहले सप्ताह तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा, बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है, जो औसत से बहुत कम है.


जून के पहले सप्ताह तक लू से राहत


30 मई को औसत तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 के उलट पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 35.9 दर्ज किया गया जो औसत से 5 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 6​ डिग्री कम है. दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि जून के पहले सप्ताह तक लू और भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. 


ये है बारिश और तेज हवा चलने की वजह


भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के मौसम में हर रोज उतार-चढ़ाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम हर दिन रंग बदल रहा है. किसी दिन तेज धूप निकलती है तो अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगती है. शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली. कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई.


यह भी पढ़ें:  Delhi Weather: दिल्ली में अजब-गजब मौसम! 2014 के बाद पहली बार मानसून से पहले नहीं चली लू