(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Today: सुबह होते ही Delhi में हुई झमाझम बारिश, 20 से नीचे लुढका पारा, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Today Weather In Delhi: आईएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट में कहा गया है कि दिल्ली में बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा.
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले दो दिनों के दौरान तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी के बाद सुबह होते ही एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया. सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश (rain) हुई. सुबह मॉर्निंग वाक पर निकलने वाले लोगों को जिम या फिर घर में ही एक्सरसाइज करना पड़ा. इतना ही नहीं, बारिश होने के बाद दिल्ली का तापमान 20 डिग्री से नीचे लुढक गया.
दरअसल, सात मई को भी दिल्ली में दोपहर बार बूंदाबांदी और कई इलाकों में बारिश हुई थी. देर रात से ही आसमान में बादल छाने लगे थे, जिसका नतीजा यह निकला कि आठ मई की सुबह दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बीच सुबह छह बजे के बावजूद आसमान में अंधेरा छाया रहा.
दिन में भी बारिश की आशंका
भारत मौसम विभाग (IMD alert) के मुाबिक आज दिन भर दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों को बारिश का पूर्वानुमान भी है. आज दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली मानक वेधाशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा.
तापमान में बढ़ोतरी पर नहीं पड़ेगा असर
तापमान में इससे पहले भारत मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया था कि दिल्ली में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की तक की बढ़ोतरी हो सकती है. सुबह के तापमान में भी बढ़ोतरी के मिले थे. आईएमडी ने हीटवेव चलने की संभावना जताई थी. सोमवार को आईएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट में भी यही कहा गया है कि दिल्ली में बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा. सुबह का तामपान 13 मई तक बढ़कर 22 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा जबकि दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहूुंच सकता है. हालांकि, मई माह के लिहाज से यह तापमान सामान्य से कम है.
यह भी पढ़ें: Delhi: गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर ने किए कई बड़े खुलासे, दिल्ली पुलिस ने एक महीने में 15 साथियों को किया गिरफ्तार