Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज मौसम अपना रंग बदल रहा है. सोमवार को बारिश के बाद आज दिन भर गर्म और तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, मई माह के हिसाब से देखें तो दिल्ली के लोगों को अभी तक गर्मी से राहत मिली हुई है. अगले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. चार बाद यानी 13 मई को गरज के साथ दिल्ली में बारिश के आसार जरूर हैं.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को दिन में तेज सतही और गर्म हवाएं चलेंगी. 10 मई को भी दिल्ली में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 13 मई को एक बार फिर गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिलेगी. इस बीच दिल्ली का तापमान 38 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. 14 मई तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. फिलहाल, दिल्ली में लू नहीं चलेगी.
कल सामान्य से 2 डिग्री कम रहा तापमान
दिल्ली मानक वेधाशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 20.8 सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. रविवार को सामान्य से दो डिग्री कम 37.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश होने के कारण सुबह का मौसम खुशनुमा रहा. दोपहर के समय तेज धूप ने राजधानी के लोगों को गर्मी का अहसास कराया. इसके बावजूद दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से डिग्री से कम रहा.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में चलेंगी प्रीमियम AC बस, जानें- बुकिंग, रूट और किराए के बारे में सब कुछ