Delhi Weather Update: दिल्ली में 15 अगस्त तक बारिश की संभावना, जानें IMD अपडेट
Delhi Weather News: आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 10 और 11 अगस्त को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. 12 अगस्त को मौसम साफ रहेगा. उसके बाद 15 अगस्त तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली का मौसम तेजी से बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से विगत तीन दिनों से लोगों को भीषण उमस और गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में तापमान (Delhi Temperature) में भी कमी आई है. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अगस्त को छोड़ दे तो आज से 15 अगस्त तक दिल्ली में बारिश (Delhi rain) होने की आशंका है. यानी आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम (Delhi Weather) सुहाना रहेगा और राजधानी में रहने वाले लोगों को कम गर्मी का सामना करना होगा.
भारत मौसम विभाग के अनुसार मौसम के बदले रुख से तापमान में बढ़ोतरी के संकेत नहीं हैं. गुरुवार को दिल्ली का तापमान न्यूनतम 27 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 8 अगस्त की रात से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवाएं चल रही हैं. इसका सीधा असर यह हुआ कि दिल्ली के लोगों को गर्मी और भीषण उमस से राहत मिली है. सुबह और शाम के समय राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है. बुधवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहे. आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 10 और 11 अगस्त को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. 12 अगस्त को मौसम साफ रहेगा. उसके बाद 13, 14 और 15 अगस्त को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
अब सितंबर तक होती है नमी वाली गर्मी
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो सामान्य है. हवा में नमी का स्तर 61 से 79 प्रतिशत रहा. आइएमडी के मुताबिक साल 1980 से 2022 के दौरान औसत वार्षिक तापमान से स्पष्ट है कि दिल्ली में गर्मी बढ़ी है. तापमान में बढ़ोतरी से बढ़ने से उमस भरी गर्मी से लोगों को सामना करना पड़ता है. पहले जुलाई और अगस्त में तक नमी भरी गर्मी होती थी, लेकिन अब मौसम में नमी मई से सितंबर तक बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली सर्विस बिल पास होने के बाद पहला का विधानसभा सत्र, BJP बोली- 'प्रश्नकाल को ही...'