Delhi News: उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड (Delhi Weather News) जारी है. बर्फीली हवाओं ने दिल्ली और आसपास के लोग कंपकंपी से परेशान है. रविवार को सुबह के समय घना (Dense Fog) कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग (IMD Update) के  24 जनवरी को घना कोहरा और सुबह का तापमान 7 डिग्री से कम रहने की संंभावना जताई है. 


कम विजिबिलिटी से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक


आईएमडी के मुताबिक रविवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान है. अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह के समय दिल्ली  कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी बहुत कम कोहरा भारत मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. सापेक्षिक आर्द्रता 97 से 69 प्रतिशत के बीच रही.



प्रदूषण तय मानक से करीब 18 गुना ज्यादा


वेबसाइट https://www.aqi.in/ के मुताबिक दिल्ली में रविवार को PM2.5 का स्तर WHO द्वारा तय मानक से 17.9 गुना अधिक है. हालांकि, कल की तुलना में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी सुधार है. कल दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई थी. रविवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. राजधानी में शनिवार शाम चार बजे 24 घंटे की अवधि का एक्यूआई 447 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.


सीएक्यूएम ने दिया था ये सुझाव 


केंद्र ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच गैर जरूरी निर्माण कार्यों और बीएस-तीन पेट्रोल एवं बीएस-चार डीजल चालित चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का शुक्रवार को आदेश दिया था. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने की रणनीति बनाने वाले वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एक आदेश जारी कर कहा है कि हवा की कम गति के साथ कोहरे और धुंध सहित मौसम संबंधी प्रतिकूल स्थितियां दिल्ली के दैनिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में अचानक वृद्धि का प्रमुख कारण हैं. सीएक्यूएम ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को फिर से लागू करते हुए दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों, पत्थर तोड़ने और खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. 


केवल इन गतिविधियों पर पर रहेगा प्रतिबंध  


केंद्र सरकार ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कड़े उपाय लागू करने पर रोक लगाने के बजाय मौजूदा कदमों की प्रभाविता का आकलन करने का शनिवार को फैसला लिया है. केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच गैर जरूरी निर्माण कार्यों और बीएस-तीन पेट्रोल एवं बीएस-चार डीजल चालित चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का शुक्रवार को आदेश दिया था. पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपायों की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की एक उप-समिति ने शनिवार को स्थिति की समीक्षा की. ग्रैप के तीसरे चरण के तहत पाबंदियों को एक दिन पहले ही लागू किए जाने पर गौर करते हुए समिति ने चौथे चरण के तहत और सख्त पाबंदियां लागू करने से पहले तीसरे चरण के तहत लागू उपायों के असर का आकलन करने का फैसला किया है.


MCD के विशेष सत्र में BJP पार्षदों का हंगामा, AAP पर लगाया झूठा प्रचार करने का आरोप