Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार, जानें और क्या है IMD का पूर्वानुमान?
Today Weather In Delhi: भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मानसून की वजह से सात जुलाई तक हल्की और औसत बारिश का पूर्वानुमान है.
Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश (Delhi rain) की वजह से भीषण गर्मी से राहत है, लेकिन आद्रता की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शनिवार सुबह आसमान में बादल छाए हुए हुए हैं. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है. देर शाम तक कुछ इलाकों में बारश भी हो सकती है. आईएमडी (IMD Forecast) के मुताबिक मानसून की वजह से सात जुलाई तक हल्की और औसत बारिश का पूर्वानुमान है.
भारत मौसम विभाग ने शनिवार को दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. सात जून तक गरज के साथ बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 रहेगाए जो सामान्य से कम है. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25.4 रहने का अनुमान है. जहां तक उमस की बात है तो शुक्रवार की तरह शनिवार को भी राजधानी में उमस से लोग परेशान हैं.
24 घंटे में हुई 27MM की बारिश
भारत मौसम विभाग के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों यानी शनिवार सुबह आठ बजे तक 27 मिलीमीटर बारिश हुई. आईएडी के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से कम है. वहीं अधिकतम तापमान 34 .5 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. सीपीसीबी के मुताबिक सापेक्ष आर्द्रता सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर 89 प्रतिशत दर्ज की गई.
प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 65 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. आगामी कुछ दिनों तक एक्यूआई औसत श्रेणी में बने रहने का ही अनुमान है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: सावधान! दिल्ली की सड़कों पर संभल कर चलें, वर्ना चली जाएगी आपकी जिंदगी