Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप और रिकॉर्डतोड़ तापमान की वजह से लोगों को बुरा हाल है. पिछले कई दिनों से गर्म हवा चलने की वजह से लोग लू के थपेड़े झेलने के लिए मजबूर हैं. इस बीच भारत मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश का पूर्वानुमान जताकर दिल्ली और आसपास के लोगों को राहत वाली खबर दी है. अगर शाम तक बूंदाबादी हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ ही बुधवार को गरज के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान है. आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. अगर मंगलवार की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया. 20 और 21 अप्रैल को तापमान में आशिंक गिरावट और 22 से लेकर 24 अप्रैल तक दिन के समय मौसम साफ रहेगा.
सुबह के समय भी तापमान 22 के पार
दिल्ली वालों के लिए परेशानी की बात यह है कि उन्हें अब सुबह के समय भी गर्मी परेशान करने लगी है. सुबह का तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने लगा है. मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सर्वाधिक तापमान सर्वाधिक 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा, नजफगढ़ में 41.8, दिल्ली रिज एरिया में 41.7 डिग्री, जाफरपुर में 41.3 डिग्री और पीतमपुरा में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम के समय हल्की हवा चली लेकिन उससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली.
आईएमडी ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कमी आने की संभावना जताई है. साथ ही ये भी कहा कि लोग बूंदाबादी की वजह से ज्यादा राहत की उम्मीद न करें. 22 अप्रैल के बाद मौसम साफ फिर रहेगा और दिल्ली वालों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Corona Cases Update: दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल जारी, 1537 नए केस की पुष्टि, 5 लोगों की मौत