Delhi Temperature: दिल्ली में 17 अक्टूबर को इस माह का सबसे कम रहा तापमान, जानें अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Delhi Temperature Today: दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) में उतार चढ़ाव पिछले कुछ दिनों से जारी है. मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को इस माह को अधिकतम तापमान (Delhi Temperature) 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. यह इस साल अक्टूबर में अभी तक दर्ज सबसे कम अधिकतम तापमान है. 21 अक्टूबर तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना कम है. दिल्ली वालों को अब सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास हो सकता है.
बारिश के बाद 7 डिग्री गिरा तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD forecast) के मुताबिक दिल्ली में रात भर हुई बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री तक की कमी आई, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात भर बारिश हुई तथा तेज हवाएं चलीं. सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में 21 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापतान 29 से 31 और न्यनूतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 22 से 24 अक्टूबर के दौरान तापमान में आंशिक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है.
प्रदूषण से राहत
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत थी, जो शाम साढ़े पांच बजे तक गिरकर 68 प्रतिशत हो गई. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 123 (सामान्य श्रेणी) था, जो रात आठ बजे बेहतर होकर 88 (संतोषजनक) दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम, 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.