Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के मौसम (Delhi weather today) में एक बार फिर बदलाव के संकेत मिले हैं. मौसम विभाग (IMD) की ओर से ताजा सूचना यह है कि सोमवार को दिल्ली में बारिश (Delhi rain) हो सकती है. इसके आलवा, तीन सितंबर तक दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच तापमान (Temperature) में उतार-चढ़ाव की आसार हैं. भारत मौसम विभाग (IMD forecast)) के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है. आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो ताजा मौसम के अनुसार सामान्य तापमान है.


मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक सोमवार को दिन के दौरान सामान्यत: बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है. आईएमडी पूर्वानुमान के मुताबिक 29 अगस्त को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. मंगलवार को तेज हवा भी चलने की उम्मीद है. इसके बाद 30 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक दिल्ली बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक बना रह सकता है. इसके उलट अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. 


कल औसत से 2 डिग्री ज्यादा रहा तापमान


दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गई थी.


बारिश न होने पर प्रदूषण बढ़ोतरी के संकेत


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के इर्द गिर्द अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना कम है. अगर बारिश नहीं हुई तो लोगों को सितंबर में गर्मी का एक बार​ फिर अहसास हो सकता है. दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में उम्मीद के अनुरूप अगर बारिश नहीं हुई तो वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को आनंद विहार ही वायु सबसे प्रदूषित दर्ज की गई. 


यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: बच्ची के जन्म से पहले ही उठा सिर से उठा पिता का साया, बेवजह बदमाशों ने ली युवक की जान