Delhi Weather Update: दिल्ली में उमस और गर्मी से राहत, कल तक बारिश की संभावना, जानें 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Today Weather In Delhi: आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली वाले गर्मी से ज्यादा राहत की उम्मीद न करें. राजधानी में कल तक किसी भी समय हल्की बारिश हो सकती है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली में उमस और गर्मी से राहत, कल तक बारिश की संभावना, जानें 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम Delhi Weather today Update Relief from humidity and heat Know next 5 days weather Delhi Weather Update: दिल्ली में उमस और गर्मी से राहत, कल तक बारिश की संभावना, जानें 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/bce87d463136912376d81b53e94f952b1694223446500645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और आसपास के इलाकों में शुक्रवार के बाद शनिवार की सुबह भी झमाझम बारिश (Delhi rain) हुई. बारिश की वजह से लोगों को उमस (Humidity) और गर्मी से आंशिक राहत मिली है. बीते कई दिनों से राजधानी के लोग सितंबर में 40 के पार तापमान (Temperature) से परेशान थे. भारत मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। फिलहाल, आसमान में बादल होने और हल्की हवाओं की वजह से मौसम सुहावना हो गया है।
आईएमडी के पूर्वानुमान (IMD forecast) के मुताबिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। 9 और 10 सितंबर को भी दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान है। अगले पांच दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 28 से 28 तो अधिकतम तापमान तापमान 36 से 38 के बीच रह सकता है. यानी गर्मी से ज्यादा राहत की उम्मीद लोग न करें. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक एक महीने से अधिक समय से तेज बारिश नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
पीतमपुरा में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान
पिछले 24 घंटे के दौरान 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो 1 डिग्री ज्यादा है. राजधानी का सबसे ज्यादा तापमान पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दर्ज किया गया. इस इलाके में तापमान 38 डिग्री दर्ज हुआ। दक्षिण पश्चिम जिले के पालम में 37.2, नजफगढ़ और रिज इलाके में तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार और गुरुवार को भी दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया था. आईएमडी की मानें तो शनिवार को भी दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे और दोपहर बार दिल्ली में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit In Delhi: जी-20 समिट के दौरान मजनू का टीला इलाके में विरोध प्रदर्शन की आशंका? बढ़ाई गई सुरक्षा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)