Delhi Weather News: दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर जारी है. बारिश लोगों के लिए भीषण गर्मी से राहत लेकर आई है तो दूसरी तरफ कई इलाकों में जलभराव की समस्था भी पैदा कर दिया. आसमान से बरसा पानी सड़कों पर आ गया है. अंडरपास रिहायशी इलाकों में भी पानी भरने की शिकायतें मिली हैं. सड़कों पर हुए जलभराव के बाद ट्रैफिक की भी समस्या देखने को मिल रही है. दक्षिण दिल्ली स्थित पुल प्रहलादपुर अंडरपास पर भी बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गयी.


मॉनसून की बारिश ने दिल्ली में भर दिया पानी


ट्रैफिक पुलिस ने वाटर लॉगिंग के कारण प्रहलादपुर अंडरपास को बंद कर दिया. मेहरौली, बदरपुर रोड, लाल कुआं रोड की रेड लाइट पर भी ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई. मथुरा रोड, आईआईटी फ्लाईओवर, मुनिरका में जगह-जगह जलभराव के कारण भारी ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों से बचकर निकलने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक लोधी अंडरपास AIIMS से सराय काले खां और डीएनडी की ओर जाने वाले कैरिजवे पर जलभराव हो गया है.


Delhi Rain: दिल्ली में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, कई जगह सड़कों पर पानी भरने से लगा जाम


जलभराव से कई इलाकों में यातायात प्रभावित


जलभराव के कारण बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु पर यातायात प्रभावित है. इन जगहों पर भारी ट्रैफिक का दबाव देखते हुए चालकों से ना गुजरने की अपील की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बारिश से पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी. लोगों को बारिश के मद्देनजर घरों में रहने को कहा गया था. दिल्ली में कुछ घंटों की बारिश ने अलग-अलग इलाकों में जलभराव कर दिया. सबसे बड़े थोक बाजार सदर बाजार में भी 2 से 3 फुट तक पानी भर गया है. नजफगढ़ के सोम बाजार, बदरपुर, मेहरौली रोड प्रहलादपुर अंडरपास, जहांगीरपुरी, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, बदरपुर आदि इलाकों में भी जलभराव की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. 


Delhi Rain: दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद गिरा पारा, एक हफ्ते तक जारी हुआ अलर्ट