Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है. शनिवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे और विगत दिनों की तरह झमाझम बारिश हो सकती है. जहां तक दिन के न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Delhi Temperature) की बात है तो उसमें सप्ताहांत तक बढ़ोतरी की संभावना है. 


भारत मौसम विभाग मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है. शनिवार को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. साथ ही झमाझम बारिश होने की भी आशंका है. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. 


6 अप्रैल तक तापमान में बढ़ोतरी की आशंका


रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. सोमवार को बारिश की हल्की बारिश की संभावना है. 6 अप्रैल तक न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है तो दिन का अधिकतम  तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यानी सप्ताहांत तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. वैसे छह अप्रैल तक आसमान में लगातार बादल छाए रहेंगे. भारत मौसम विभाग के मुताबिक तीन अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू होगा और पांच अप्रैल आते आते तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा. 


पश्चिमी विक्षोभ का असर बरकरार


आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना हुआ. इसके कारण शनिवार को भी बारिश का अनुमान है. इससे पहले बीते गुरुवार को भी मौसम का मिजाज अचानक बदला था. सुबह धूप खिलने के बाद शाम होते ही मौसम ने करवट ली थी. जिससे दिल्ली-एनसीआर में शाम होते-होते तेज हवा चलने के साथ ही झमाझम बारिश हुई. ऐसे में कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी काफी देर के लिए बाधित हो गई थी. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. 


यह भी पढ़ेंः गुजरात हाईकोर्ट ने जुर्माना लगाया तो CM केजरीवाल ने पूछा- 'क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि...'