दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, जल्द होगी बारिश
Delhi Weather Update: दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंचने के साथ ही 31 जनवरी 2019 के बाद जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा. इस महीने का औसत अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Delhi Weather Today: सर्दी का मौसम होने के बावजूद दिल्ली में तापमान बढ़ने का क्रम जारी है. हालांकि, शनिवार के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 1 फरवरी 2025 को सुबह के समय कोहरा छाया रहा. आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम है. पालम एरिया में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित है. सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी घने कोहरे की वजह से 100 मीटर है.
#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of dense fog engulfs the city
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Visuals from ITO and Geeta Colony pic.twitter.com/5z7sgOrndo
तापमान औसत से 4.7 डिग्री ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से थोड़ा अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 4.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. शुक्रवार में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा.
2019 के बाद 31 जनवरी का सबसे गर्म दिन
दिल्ली में तापमान 27 डिग्री तक पहुंचने के साथ ही यह 2019 के बाद से जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा. इस महीने का औसत अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो दीर्घावधि औसत (एलपीए) 20.1 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री अधिक था, जिससे 2019 के बाद से दिल्ली की सबसे गर्म जनवरी दर्ज की गई.
तापमान में बढ़ोतरी की वजह क्या कहा?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहा. महीने का औसत न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एलपीए 7.5 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री अधिक है. यह 2017 के बाद से सबसे अधिक है. साल 2017 में यह 8.7 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विज्ञानियों ने जनवरी माह के सामान्य से अधिक गर्म होने का कारण मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति को बताया है, जो आमतौर पर बारिश लाता है और तापमान को कम करता है.
दिल्ली में AQI 349
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 349 था जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में अरविंद केजरीवाल ने झोंकी ताकत, बीजेपी को निशाने पर लिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

