Delhi Weather Today: दिल्ली शुक्रवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. दिल्ली वाले तापमान में कमी के बाद ठंड और कंपकपी से परेशान दिखे. ठंड का असर यह है कि लोग अब इससे राहत पाने के लिए अलाव और मोटे गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं. सुबह के समय दफ्तर निकलने वाले लोग चौराहों पर चाय और कॉपी का लुज्फ उठाते नजर आए.


आईएमडी ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. जबकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. 


6 जनवरी को बारिश का अनुमान


मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है. दिन के समय न्यूनतम तापामन 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में छह जनवरी को होने की संभावना है.  


दिल्ली में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड रही और अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया, 'दिल्ली में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड की स्थिति रही. 


विजिबिलिटी 50 मीटर से कम


दिल्ली के कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम रह गई. आयानगर में दृश्यता शून्य हो गई, जबकि सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, पालम मौसम केंद्र ने सुबह छह बजे बहुत घना कोहरा होने की सूचना दी और दृश्यता शून्य मीटर रही. दिन के दौरान सापेक्षित आर्द्रता 80 से 100 प्रतिशत के बीच रही.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


'आम आदमी पार्टी हर झूठ का जवाब देगी', BJP के आरोपों पर संजय सिंह का पलटवार