Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली सहित गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के इलाके में मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश (Delhi Rain today) हुई. बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के तापमान में भी गिरावट दर्ज गई. सुबह का दिल्ली में सुबह का तापमान (Delhi Tempersture) 16 डिग्री के आसपास रहा. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस यानी सामान्य से दो डिग्री कम रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन में बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश की भी आशंका है. कल से आठ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है. 


आईएमडी ने पहले ही इस बात की संभावना जताई थी कि अप्रैल महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ होने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश की वजह से ऐसा हुआ भी. मौसम विभाग ने बताया था कि चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के बीच बना रहेगा. वैसे भी एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होता है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल में भी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है और मौसम सुहाना बना रहेगा. 



कल शाम में भी कुछ इलाकों में 8.5 मिमी तक बारिश


राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को आसमान में बादल छाए रहे. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग मानक वेदशाला के मुताबिक दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई. जबकि आयानगर, गुड़गांव और जाफरपुर जैसी कुछ वेधशालाओं में क्रमशः 1.2 मिलीमीटर, 4.5 मिलीमीटर और 8.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा आर्द्रता का स्तर 41 प्रतिशत से 94 प्रतिशत के बीच रहा.


यह भी पढ़ेंः Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में आज मिले कोरोना के 293 केस, पॉजिटिविटी रेट 18 फीसदी के पार