Delhi Weather Forecast: दिल्ली में बढ़ती ठंड से लोगों का बुरा हाल है. तापमान में गिरावट, कोहरा और कंपकपानी वाली सर्दी की वजह से लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ठंड (Coldwave) से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहन रहे हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सर्तकता बरतने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. सुबह गरज के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. सोमवार (6 जरवरी 2024) को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 11 रहने का पूर्वानुमान है.
11 जनवरी को बारिश का पूर्वानुमान
आगामी पांच दिनों के दौरान दिल्ली में कोहरे छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने तापमान में कमी आने की सूचना दी है. दिल्ली में 11 जनवरी को भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. अगले दो-तीन दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रविवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई और कई उड़ानें तथा रेलगाड़ियां बाधित हुईं. घने कोहरे के कारण पिछले तीन दिनों से दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली के पालम सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिज में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, आया नगर में 8.4, लोधी रोड में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
GRAP-3 का प्रतिबंध हटा
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने मौसम संबंधी परिस्थितियों विशेष रूप से हवा की गति में सुधार होने पर वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के मद्देनजर रविवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया.
दिल्ली में घने कोहरे के चलते 51 ट्रेन लेट, कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव