Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में इस बार फरवरी से ही आंख-मिचौली का खेल जारी है. कभी गर्मी ज्यादा तो अब बादल, तूफान और बारिश से गुलाबी ठंड की स्थिति बनी हुई है. दोपहर में गर्मी का अहसास होता है. दो दिन बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. आईएमडी ने नौ और 11 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. यानी अभी तापमान में बदलाव का क्रम जारी रहेगा. साथ ही सुबह और शाम के समय मौसम सुहाना बना रहेगा.


भारत मौसम विभाग के अनुसार शुकवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है जो सामान्य से कम है. दिन के समय कहीं-कहीं बादल भी छाए रहेंगे. वहीं 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक बादल के साथ हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है. इस बीच दिन का तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. 


1 दिन पहले नजफगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान


वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह की शुरुआत काले बादलों के साथ हुई थी. दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. फिर सुबह 10 बजे के बाद तापमान ने अपने तेवर कड़े कर लिए और कई दिनों के बाद तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. गुरुवार को दिन का अधिकतम औसत तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानि 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. सबसे अधिक तापमान तापमान दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 35.1 और पीतमपुरा में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


9 से 11 के बीच तापमान में गिरावट की संभावना


आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दिन का तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के बीच बना रहेगा. नौ अप्रैल को हल्की बारिश होगी. 11 अप्रैल को बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलेगी. इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, पॉजिटिविटी रेट में कमी, पढ़ें अपडेट