Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के संकेत ए​क बार फिर मिलने लगे हैं. सुहावने मौसम का दौर समाप्ति की ओर है. तापमान में तेजी से बढ़ोतरी शुरू हो गया है. अप्रैल में मई-जून वाली गर्मी का अहसास होने लगा है. कल शाम बीते दिनों की तुलना में दिल्ली वालों को ज्यादा गर्मी का अहसास कराने वाला रहा. शनिवार को ही दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक से दो दिनों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. 


भारत मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों में दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. 13 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की अभी कोई संभावना नहीं है. आईएमडी के मुताबिक रविवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. सुबह का तापमान 14 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. 11 से लेकर 14 अप्रैल तक दिन में बादल छाने की आशंका है. 


भीषण गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार


दिल्ली में एक दिन पहले दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा. साफ है कि बीते सप्ताह हुई बारिश का असर दिल्ली एनसीआर में सुबह के समय अभी भी है. यही वजह है कि सुबह के समय हल्की ठंड का असर अभी है. शनिवार को दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज हुआ. नजफगढ़ में 35.7 और 18.3 डिग्री रहा. रिज में 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. एक से दो दिनों के अंदर तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के आसार हैं. 


यह भी पढ़ें: Noida Traffic Guideline: हनुमान शोभायात्रा को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बाहर निकलने से पहले जानें रूट