Delhi Weather Update: दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोग अब गर्मी का सितम झेलने के लिए तैयार रहें. सुबह और शाम के तापमान (Delhi Temperature) में तेजी से बढ़ोतरी जारी है. दोपहर के समय लोगों का पहले की तुलना में घर से बाहर निकलना भी कम हो गया है. आगामी कुछ दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक आंशिक रूप से कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे.
भारत मौसम विभाग (IMD forecast) के मुताबिक मंगलवार सुबह का तापमान 16 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. दिन के समय दिल्ली में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बादल छाने का यह सिलसिला 16 अप्रैल तक जारी रहेगा. यानी मौसम को लेकर परेशानी बढ़ाने वाली बात यह है कि अगले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के संकेत हैं.
सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम सामान्य से चार डिग्री कम रहा. सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आद्रता 52 फीसदी रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के शुरआती दिनों में दिन के समय बादल छाए रहे. साथ ही लगातार झमाझम बारिश भी हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है. यानी लोगों को परेशान करने वाली गर्मी को झेलने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 484 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 26% से ज्यादा, 2338 एक्टिव केस