Delhi Weather Today: दिल्ली में सबसे गर्म दिन रहा रविवार, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Today Weather in Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस से पार रिकार्ड किया गया. दिल्ली के रिज और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाके में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा.
Delhi Weather News Update: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली में 9 अप्रैल को 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो अप्रैल के लिहाज से तो सामान्य तापमान है, लेकिन इस मौसम का अब तक का रिकॉर्ड तापमान है. पिछले दो दिनों के मौसम के रुख से साफ है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी का सितम झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन तक अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को सुबह का तापमान 16 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. सोमवार को दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. एक दिन पहले की बात करें तो सुबह का तापमान 15.4 डिग्री और दिन का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का दिन का अधिकतम तापमान है. हालाकि, यह तापमान मौसम के लिहाज से सामान्य है. कुल मिलाकर दिल्ली में इस सप्ताह के अंत तक दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है.
15 अप्रैल तक लू से राहत
भारत मौसम विभाग के अनुसार राहत की बात यह है कि दिल्ली सहित देश के किसी भी हिस्से में लू जैसे हालात पैदा होने की संभावना नहीं है, लेकिन दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में रविवार सुबह तेज धूप निकली, जो पूरे दिन तक रही. रविवार को दिन के तापमान में भी इजाफा हुआ. मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बता दें कि पिछले कई दिन से पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान सामान्य से कम चल रहा था.
तापमान 15 डिग्री के पार होने के आसार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी कुछ दिनों तक बारिश के आसार न के बराबर हैं. आईएमडी के मुताबिक राजधानी के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. इतना ही नहीं, भारत मौसम विभाग के मुताबिक 15 अप्रैल 2023 तक दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Delhi: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, दिल्ली से इस रूट पर चलने वाली 18 ट्रेनें हुईं रद्द, जानें- क्या है वजह?