Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहने वालों को एक बार फिर गर्मी परेशान करने लगी हैं. पिछले कुछ दिनों से सुबह और दिन के तापमान (Delhi Temperature) में तेजी से बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ दिन का अधिकतम पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया. यानी मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. अभी तक के पूर्वानुमानों (IMD Forecast) के मुताबिक दो दिन में दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. फिलहाल, तापमान में राहत की कोई उम्मीद नहीं है.


भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को सुबह का तापमान 18 डिगी और दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज दिन के समय सतही हवाएं चलेंगी. आईएमडी के 7 दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक दिन में आज तेज गर्म हवाएं चलेंगी. आगामी दो दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तक पहुंचने के आसार हैं. 15 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा. 17 अप्रैल तक दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 
  
1 दिन में 2 डिग्री तापमान का इजाफा


भारत मौसम विभाग के सफदरजंग मानक वेधाशाला के मुताबिक 11 अप्रैल को रिकॉर्ड 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो एक डिग्री ज्यादा रहा. जबकि कल न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम था. अगर सोमवार के तापमान से मंगलवार की तुलना की जाए तो 11 अप्रैल को दिन में तापमान में दो डिग्री का इजाफा एक दिन में देखने को मिला. सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया था. आईएमडी के मुताबिक अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली और आसपा के लोगों को गर्मी का सितम झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही दिन में घर या आफिस से बाहर कम निकलने में ही बेहतरी है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 12 दिनों में कोरोना से 15 लोगों की मौत, जानें- कुल कितने केस हुए दर्ज?