Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप, 12 फ्लाइट्स प्रभावित, 40 से ज्यादा ट्रेनें हुईं लेट
Delhi Weather News: दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो लोधी रोड पर 2.8 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Delhi Weather Update: दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश की राजधानी में बीते दिनों से न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया, जिसके बाद अब जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. इसके बाद अब मौसम की मार लोगों के यात्राओं पर भी पड़ना शुरू हो चुका है. दिल्ली से आने-जाने वाले फ्लाइट और ट्रेनों के समय सारणी पर कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से यात्री भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं.
धुंध और कोहरे की वजह से जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स के समय प्रभावित हैं, वहीं दर्जनभर ट्रेनें अपने समय से घंटों लेट चल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर इस समय जबरदस्त शीतलहर और ठंड की चपेट में है. वहीं बीते एक हफ्ते से कोहरे का भी प्रभाव देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 40 से ज्यादा ट्रेन इस समय लेट है.
कौन-कौन सी ट्रेनें चल रही हैं लेट?
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस , पुरुषोत्तम एक्सप्रेस , वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, श्रमजीवी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस के साथ-साथ दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी अपने समय से घंटों लेट चल रही हैं. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट से अलग-अलग जगहों के लिए आने-जाने वाले विमानों में 20 से अधिक विमानों का समय प्रभावित है, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
रविवार की सुबह भी छाया रहा कोहरा
दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो लोधी रोड पर 2.8 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कड़ाके की ठंड झेल रही राजधानी में शीतलहर के साथ साथ कोहरे का भी प्रभाव देखा जा रहा है. खास तौर पर सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे का प्रभाव ज्यादा है. रविवार को भी सुबह से राजधानी में घना कोहरा छाया रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से कुछ ही घंटे में दिल्ली को शीतलहर से थोड़ी राहत मिलने के आसार जरूर हैं, अब देखना होगा कि दिल्ली को ठंड से राहत कब तक मिलती है?
ये भी पढ़ें- Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में 9 आरोपियों को मिला संदेह का लाभ, अदालत ने किया बरी