Delhi Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में कमी की वजह से सोमवार (13 जनवरी) सुबह के समय कोहरा छाया रहा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 3 दिनों तक घने कोहरे और भीषण ठंड का अनुमान है. इस दौरान तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. 13 जनवरी 2025 की सुबह कोहरा छाए रहने और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 डिग्री सेल्सियस तथा 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. 14 से 16 जनवरी के दौरान दिल्ली में घना कोहरा और तापमान में कमी से गलन वाली ठंड का असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम यानि 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा.
दिल्ली में एक्यूआई खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. हालांकि, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, रोहिणी और वजीरपुर सहित 17 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही.
आया नगर में तापमान सबसे कम
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक आया नगर में न्यूनतम तापमान दिल्ली के दूसरे केंद्रों की तुलना में कम दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, रिज में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री और लोधी रोड में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के अनुसार दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के अधिकांश राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और एमपी में शीतलहर का दौर जारी रहने की संभावना है. कड़ाके की ठंड से परेशानी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: जाट, गुर्जर और पूर्वांचली मतदाताओं को साधने का प्रयास, BJP की दूसरी लिस्ट में इन नेताओं के नाम