Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बुधवार की तेज बारिश ने अब तक 13 की जान ली, 4 डूबे, 6 को लगा करंट
Delhi Weather News: दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बुधवार (31 जुलाई) को हुई तेज बारिश के बाद वर्षाजनित घटनाओं में 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
Delhi Weather Today Update: दिल्ली एनसीआर में बुधवार (31 जुलाई) की शाम को हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. इनमें से छह लोगों की अलग-अलग इलाकों में करंट लगने से तो चार लोग पानी के ओवरफ्लो हो रहे नालों में गिरकर डूबने से मरने की सूचना है.
अकेले दिल्ली में बुधवार शाम हुई भारी बारिश के बाद वर्षाजनित घटनाओं में दो बच्चों समेत छह लोगों की जान चली गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
मां ने डूबने के बाद भी बेटे का नहीं छोड़ा हाथ
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की वजह से दिल्ली में जिन लोगों की मौत हुई उनमें पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र में तनुजा (22) और उसके तीन वर्षीय बेटे प्रियांश पानी से भरे नाले में गिर गए और दोनों की डूबकर मौत हो गई. प्रियांश का आज स्कूल का पहला दिन था. यह घटना खोडा कॉलोनी के नजदीक हुई. बचावकर्मियों ने नाले से 23 वर्षीय महिला तनूजा जो अभी भी अपने तीन वर्षीय बेटे का हाथ पकड़े हुए थी.
दिल्ली में करंट से तीन की मौत
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में करंट लगने से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई. घटना के समय 12 वर्षीय छात्र मुदित बिंदापुर में ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था. उसी समय वह खुले तार के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया. मुदित के पिता रमन कुमार ने बिजली वितरण कंपनियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. संगम विहार में भी 18 वर्षीय अनिल कुमार साह की करंट लगने से मौत हुई है. दक्षिण पूर्व दिल्ली के मीठापुर में 28 वर्षीय प्रभात की करंट लगने से मौत हुई.
इसके अलावा, दिल्ली के सब्जी मंडी में मकान ढह जाने से 62 वर्षीय अनिल कुमार गुप्ता की मौत हो गई.
गुरुग्राम में करंट और डूबने से चार की मौत
गुरग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई, जब तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया. गुरुग्राम के भोंडसी में सोहना रोड पर एक 44 वर्षीय व्यक्ति भी एक तूफानी नाले में डूबने से मौत हुई. ग्रेटर नोएडा में में एक दीवार झुग्गी पर गिरने की वजह से एक की मौत हुई.
इसी तरह बारिश की वजह से गौतमबुद्धनगर में 2 लोगों की दीवार गिरने से मौत तो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पानी में डूबने से एक की मौत हुई. गाजियाबाद में दुकान का साइन बोर्ड गिरने से एक की मौत होने की सूचना है.
Delhi Murder: गोकुलपुरी हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद