Delhi Weather Today: दिल्ली में होली के दिन बारिश होने की से मौसम ​का मिजाज बदल गया, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी से अभी राहत नहीं मिली है. शुक्रवार को दिन गर्मी के लिहाज से सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. दिल्ली में शुक्रवार को इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 


दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम को हल्की बारिश हुई. दिल्ली में इससे पहले 11 मार्च को इस साल का सबसे अधिक तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.


गर्मी से राहत कब तक ?


आईएमडी ने होली से पहले ही बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा था कि 13 से 15 मार्च के दौरान दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है. ऐसा होली के दिन हुआ भी. दोपहर बाद दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई और बादल छाए रहे.  


मौसम विभाग के मुताबिक 18 मार्च के बाद से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है. न्यूनतम तापमान 16 से 17 और अधिकतम तापमान 33 से 34 के बीच रहने का पूर्वानुमान है. जबकि 16 और 17 मार्च को दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.


दिल्ली में एक्यूआई 193 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे के आसपास दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 193 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में था. शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.



यह भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता ने महावर समाज के होली मिलन समारोह में की शिरकत, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित