Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड का कहर, बचके रहें, अभी और गिरेगा तापमान
Delhi Weather Today: भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. सुबह और शाम के समय घर से निकलने वाले सावधानी बरतें.
Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कंपकंपाने वाली ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार की सुबह तापमान गिरकर 6 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. गुरुवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान 6.2 डिग्री तक पहुंच गया था. आने वाले दिनों में पारा और गिरने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सुबह-शाम घर से बाहर निकलने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसा इसलिए कि इस दौरान कोहरे भी काफी रहने लगा है. खासतौर से अगर आप किसी भी वजह से सुबह के समय घर से निकलते हैं तो ठंड का ख्याल रखते हुए बाहर निकलें.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार की सुबह के समय दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा. सुबह का तापमान 6 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जो कल से कम है. 15 दिसंबर को दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है.
सीजन का सबसे कम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आईएमडी के मौसम बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
अगले 5 दिनों तक कोहरे का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों में दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में AQI बेहद खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQIई) बृहस्पतिवार को 326 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को औसत, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है. बुलेटिन में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 51 प्रतिशत थी.