Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी की ​तपिश ने लोगों की परेशानी को पहले से ज्यादा बढ़ा दी है. अब सुबह का तापमान भी लोगों को परेशान करने लगा है. दिन का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज हो रहा है. अब तो लू चलने के भी संकेत मिलने लगे हैं. लू की वजह से दिन के समय लोगों की मुसीबतों में इजाफा हुआ है. दोपहर के समय लोगों ने घर से बाहर निकलना कम कर दिया है. मौसम विज्ञानी और चिकित्सकों का कहना है कि दिन के समय घर से बाहर कम निकलें और सावधानी बरतें. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार के दिन सुबह का तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की उम्मीद है. दिन का मौसम साफ रहेगा है. आज का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है. आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा. कुल मिलाकर देश की राजधानी में गर्मी ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. 


मौसम विभाग के मुताबिक चार दिनों के बाद मौसम में फिर बदलाव हो सकता है. बादल छाने और गरज के बूंदाबादी की वजह से तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है. 20 अप्रैल तक दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच बना रहेगा. 20 और 21 अप्रैल को दिन का तापमान 20 से 38 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. 


फरीदाबाद में सबसे ज्यादा दर्ज हुआ तापमान


दिल्ली एनसीआर से सटे शहरों में तापमान की बात करें तो नोएडा में 40.8 ड्रिगी, गुरुग्राम में 41 डिगी, गाजियाबाद में तापमान 39.7 डिग्री, फरीदाबाद 43.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. फरीदाबाद में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी सहित कुछ अन्य इलाकों में 17 से 19 अप्रैल के दौरान मौसम करवट ले सकता है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi: 10 साल की सजा काटकर बाहर आया मशहूर 'सुपर चोर' बंटी फिर हुआ गिरफ्तार, Bigg Boss में रह चुका है कंटेस्टेंट