Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में लगातार चौथे दिन भी यानी शानिवार की शाम को भी बारिश हुई. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल यानी रविवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे. वहीं आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से प्रदूषण का लेवल नीचे आ गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 77 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. मार्च के महीने में उम्मीद से अधिक बारिश हुई तो वहीं अप्रैल के पहले दिन भी बारिश हुई.
कब तक होगी तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. वहीं सोमवार को बारिश की हल्की संभावना है. जबकि 6 अप्रैल तक न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यानी सप्ताहांत तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. वैसे छह अप्रैल तक आसमान में लगातार बादल छाए रहेंगे. भारत मौसम विभाग के मुताबिक तीन अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू होगा और पांच अप्रैल आते आते तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
पश्चिमी विक्षोभ का असर बरकरार
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना हुआ. इसके कारण शनिवार को भी बारिश का अनुमान है. इससे पहले बीते गुरुवार को भी मौसम का मिजाज अचानक बदला था. सुबह धूप खिलने के बाद शाम होते ही मौसम ने करवट ली थी. जिससे दिल्ली-एनसीआर में शाम होते-होते तेज हवा चलने के साथ ही झमाझम बारिश हुई. ऐसे में कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी काफी देर के लिए बाधित हो गई थी. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें-