Delhi Weather Today: देश की राजधानी में पिछले तीन दिनों से बारिश, बादल और बीती रात भूकंप के झटके लगने की वजह से मौसम और लोगों का मिजाज पूरी तरह से बदले हुए हैं. बारिश की वजह से न केवल तापमान में कमी आई है, बल्कि लोगों को अपने लिबास बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वहीं, बादल छाने और नमी भरी हवा चलने की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. भारत मौसम विभाग (IMD) की मानें तो बुधवार से से दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather) में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी और मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ सकता है. 


आईएमडी के पूर्वानुमान (IMD Forecast) के मुताबिक 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.  हवा की गति चार से 16 किलोमीटर हो सकती है. दिनभर अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. 


21 मार्च को दिल्ली की मानक वेधधाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे. सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है. 


बारिश के बाद प्रदूषण से मिली मुक्ति


मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे संतोषजनक श्रेणी में 81 दर्ज किया गया. बता दें कि  शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.


यह भी पढ़ेंः  Delhi Metro: यात्रियों के लिए खुशखबरी! कल से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो