Delhi Weather Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. अभी से दिन के समय गर्मी लोगों को रुलाने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों के दौरान दिन का तानमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. 


मौसम विभाग के ​अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है. अधिकतम तापामन 32.8 दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा है. मौसम ​वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर आपको गर्मी से ज्यादा परेशानी होती है तो अपने पहनावे पर ध्यान दें. साथ ही मौसम के हिसाब से उसमे बदलाव करें. दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें. 


दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापामन 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. दिल्ली में अब गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 


आईएमडी के मुताबिक 27 मार्च तक हवाएं मंद रहेंगी. इसकी वजह से अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है. न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री तक रह सकता है. 27 मार्च को एक बार फिर तेज हवा चलने की संभावना है. 


दिल्ली में AQI 169


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई 169 दर्ज किया गया, जो शहर में मध्यम वायु गुणवत्ता को दर्शाता है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. मार्च में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में गर्मी से राहत की उम्मीद न करें.