Delhi Weather Today: पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का मौसम (Delhi Weather) सुहाना है. आज यानी गुरुवार को इसमें बदलाव के संकेत हैं. 23 मार्च को दिन का अधिकतम तापमान (Delhi Temperature ) 30 के पार जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 के करीब दर्ज किया गया है. हालांकि, मौसम में बदलाव के संकेतों के बावजूद गरुवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश (Delhi rain) या बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही अलग-अलग इलाकों में बादल छाए रहेंगे.
भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक आज का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने जाफरपुर, नजफगढ़, पीतमपुरा, पूरा रोड, पालम, लोधी रोड और आईएसबीटी क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई 100 से अधिक दर्ज किया गया है. प्रदूषण (Delhi Pollution) के लिहाज से यह संतोषजनक स्थिति है. हालांकि, एक्यूआई बुधवार से आज ज्यादा है.
गरज के साथ बारिश की आशंका
भारत मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 मार्च तक दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. हवा की गति चार से 16 किलोमीटर हो सकती है. दिनभर अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. 24 मार्च को मौसम करवट ले सकता है. शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीअर प्रति घंटे की रह सकती है. शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 26 से न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज होगा. बता दें कि एक के बाद एक बने कई पश्चिमी विक्षेभ के चलते एनसीआर (Delhi NCR) के कई इलाकों में शनिवार से लगातार बूंदाबांदी, बारिश और बादल छाने का सिलसिला जारी है.