Delhi Rain News Today: दिल्ली में शीतलहर के बीच अचानक मौसम (Weather) का मिजाज बदलने से सोमवार को जोरदार बारिश (Delhi Rain) हुई. दिल्ली के नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, आईटीओ, इंडिया गेट सहित कई इलाकों में बारिश हुई. सड़कों पर कोहरा छाया हुआ है. बारिश की वजह से आवाजाही भी प्रभावित हुई है.


दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) बारिश से कई इलाकों में बारिश की वजह से लंबा जाम लग गया है. इसका सीधा असर यह हुआ कि लोग अपने दफ्तर काफी लेट से पहुंच रहे हैं. 


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 26, 27 और 28 दिसंबर को भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान रूक-रूककर तेज बारिश भी हो सकती है. 






तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना


दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान भी गिर गया. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. रात के तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.


आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक भयंकर कोहरा और तापमान में कमी का असर देखने को मिल सकता है. ठंड से बचने के लिए दिल्ली वालों को अलाव और हीटर का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. 


ऐसा इसलिए कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के हालात बनने, पश्चिमी विक्षोभ और नॉर्थ इंडिया के पहाड़ों राज्यों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली में शीतलहर आ असर देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने इस दौरान लोगों को ठंड से बचकर रहने की सलाह दी है.


Delhi में सुबह-सुबह हुई बूंदाबांदी, अब कड़ाके की सर्दी से बढ़ेगी ठिठुरन, अगले 5 दिनों के लिए IMD का Alert