Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीती रात रुक-रुक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से एक बार फिर ठंड लौट आई है. शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से भी कम रहा था. आगामी कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद है. 


 आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के मौसम में हुए बदलाव से आगामी सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना कम है. यानि दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहावना बना रह सकता है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण बारिश की संभावना नहीं है. राहत की बात यह है कि तापमान में ज्यादा वृद्धि की उम्मीद नहीं है. पूरे सप्ताह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 30 मार्च के बाद से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी.


कल औसत से कम रहा अधिकतम तापमान


बता दें कि शुक्रवार को औसत अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम यानी 30.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम साढ़े पांच बजे तक 000.6 मिलीमीटर? बारिश दर्ज की गई. जबकि आयानगर में सबसे अधिक 001.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम तापमान 16.5 दर्ज हुआ. जबकि 02.0 बारिश दर्ज की गई. वहीं फरीदाबाद में सबसे अधिक बारिश 002.5 मिमी दर्ज हुई. यहां तापमान 28.3 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


दिल्ली की हवा हुई खराब


जहां तक दिल्ली में वायु प्रदूषण की बात है तो बादल छाए रहने और बारिश के बावजूद देश की राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ने के संकेत मिले हैं. दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है. सीपीसीबी के मुताबिक शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 के अंक पर रहा जिसे खराब माना जाता है. हालांकि, आगामी तीन दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत हैं. 


यह भी पढ़ेंः Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में फिर चर्चा में बिजली सब्सिडी का मुद्दा, मंत्री आतिशी ने लगाया साजिश का आरोप